हर्षल रावल
सिरोही/राज.
शिवगंज थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर महज 2 घंटे के भीतर मारकर फेंका, लोगों में गुस्सा देख कांपी पुलिस
सिरोही। सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि को एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे हत्या के पश्चात उसके शव को फेंककर फरार हो गए। युवक का अपहरण और हत्या संपूर्ण प्रकार से फिल्मी स्टाइल में की गई है। अपहरण और हत्या की इस वारदात के पश्चात शिवगंज में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में एकत्र हो गई। लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस की सांसें फूल गई। हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात रविवार देर रात्रि को हुई थी। हत्या का शिकार हुआ युवक शेखर दमामी शिवगंज में देर रात्रि स्कूटी पर अपने घर जा रहा था। उसी दौरान शीतला माता चौक के समीप पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने शेखर को स्कूटी से गिरा दिया। बाद में शेखर को दबोचकर अपने साथ ले गए। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाश वहां से फरार हो गए। शेखर के अपहरण की सूचना मिलते ही उसके परिजन पुलिस के समीप दौड़े।
शेखर के गर्दन और चेहरे पर मारपीट के निशान थे:-
पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर ही रही थी। देवली रोड पर उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली। उस पर पुलिस वहां पहुंची और उसे लेकर अस्पताल पहुंची। शेखर के गर्दन और चेहरे पर मारपीट के निशान थे। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपहरण के महज दो घंटे के भीतर आरोपी उसे मारकर फेंक गए। शेखर की हत्या की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भी वहां पहुंचे। अस्पताल में उपस्थित भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी और भारी जाब्ता वहां पहुंचा।
सुबह अस्पताल में फिर जमा हुई भीड़:-
भीड़ ने अस्पताल का घेराव कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को बड़ी मुश्किल से शांत किया। बाद में आरोपियों में से एक भावेश को रात्रि को पकड़ लिया गया। उसके चार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। रात्रि को पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे कर मामले को शांत कराया। लेकिन सोमवार को सुबह फिर से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। आक्रोशित लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।