राष्ट्रीय स्तर पर शर्मा हुए सम्मानित
नोखा बीकानेर
रमाकांत
नोखा जन अधिकार सेना हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा को स्वर्गीय टी सी प्रकाश शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025 उनके द्वारा समाज सेवामें किए गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि वह निरंतर गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते हैं। इस अवसर पर झुंझुनू जिले में स्थित ग्राम शिमला के खेल मैदान में आयोजित टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के फाउंडर डॉ. लाल बहादुर राणा, नोबल शिक्षण समूह के डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा, के जी आई संस्थान के डायरेक्टर डॉ. हरि सिंह गोदारा, पचार पीठ के राघवाचार्य राघवेंद्र महाराज, सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर के डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानीय, गांधी पीस फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर रामानंद शर्मा ने विभिन्न श्रेणियों जैसे पत्रकारिता, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा, चिकित्सा, ज्योतिषाचार्य, कला क्षेत्र, गौ सेवा, संस्कृति आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।