• सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज़
• सरकार चाहती है इस युग में सब डिजिटल बनें : डा कौशल वर्मा
• सरकार की सोच हर छात्र-छात्रा को तकनीक से जोड़ने की है। इस दशा में सरकार का यह बड़ा कदम है : अशोक प्रजापति
• स्मार्टफोन अब विद्यार्थियों के दशा और दिशा को निर्धारित करेगी : मीनाक्षी
सीतापुर के कसरैला रोड स्थित श्री कृष्णा कॉलेज में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।महाविद्यालय में बुधवार को बीएड के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। फोन हाथ में पाते ही छात्र-छात्राएं निहाल हो गए, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सनशाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर ट्रामा स्पाइन एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन चिकित्सक डा कौशल वर्मा, विशिष्ट अतिथि कॉमर्स प्रवक्ता श्री मनोज पांडे जी एवं बायोलॉजी प्रवक्ता श्रीमती मीनाक्षी एवं महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक अग्रवाल जी, महाविद्यालय के पीआरओ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री अशोक कुमार प्रजापति , प्राचार्या श्रीमती नीरज त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।डॉ कौशल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं एवं युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। समाज के सभी वर्गों तक तकनीकि को सर्वसुलभ करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने एक अच्छी पहल की जिसका दूरगामी परिणाम सार्थक होगा।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत योगी सरकार युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दे रही है। ये स्मार्ट फोन छात्राओं के कौशल विकास के अलावा विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थी युवाओं को दिए जाएंगे, ताकि वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद भी आगे के करियर में ये स्मार्टफोन मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता श्री बोधेंद्र अवस्थी जी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने छात्राओं से अनुरोध किया कि इस मोबाइल फोन का उपयोग छात्राएं अपने अध्ययन अध्यापन के साथ वैश्विक रूप से जुड़कर तकनीकी दक्षता प्राप्त करने के लिए करें तथा वह इसका सदुपयोग करें। कार्यक्रम् का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षक श्री कौस्तुभ बाजपेई जी द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि आप सभी द्वारा इस मोबाइल का उपयोग सकारात्मक दिशा में किया जाए तो निश्चित रूप से आपके भविष्य में लाभदायक होगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक अंकित प्रताप सिंह , सचिन शुक्ल, कार्यालय अधीक्षक श्री रानू मिश्र, विजय, प्रांशु , मुजीबुल समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
“सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ”
“सत्यार्थ न्यूज़”