दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की मोहलाई गांव की खास खबर
समाजसेवी महेश गुर्जर ने घायल गाय को अपने खर्च पर गौशाला पहुचाई -घायल गाय का करवाया पशु चिकित्सा टीम से उपचार
ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मोहलाई में मंगलवार को घायल आवारा गाय को सरपंच प्रतिनिधि महेश गुर्जर व ग्रामीणों ने पशुचिकित्सक टीम से प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से दौसा गौ शाला भिजवाई । सरपंच शायर देवी ने बताया कि मोहलाई गांव में दो दिन से गाय घायल अवस्था मे पड़ी हुई थी जिसको उपचार के बाद महेश गुर्जर ने दौसा गौशाला पहुचाई।इससे पूर्व भी सरपंच प्रतिनिधि महेश स्वयं के खर्च पर गांव पर एम्बुलेंस व पेयजल आपूर्ति की सुविधा मुहैया कराते हैं


















Leave a Reply