जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत
माहेश्वरी महिला संगठन, द्वारा
जय महेश माहेश्वरी महिला संगठन, द्वारा मोहनपुरा टंकी के पास चल रहे शनि देव मंदिर सेवा केंद्र
, में आज मलमास के पवित्र महीने में ब्राह्मण ,वाह भार्गव समाज के बच्चों को भोजन व दक्षिण भेट की गई, अन्न से बड़ा कोईs दान नहीं है। महिला मंडल की सदस्य समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करती रहती है ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से की गई ,बच्चों द्वारा दीप मंत्र भी बोला गया ,कार्यक्रम में सरिता झंवर,मैना तापड़िया,शांति मुंद्रा, सरिता तापड़िया, मंजू लोहिया, सरिता चांडक, रेखा बजाज, कुसुम राठी, ज्योति लखोटिया, किरण राठी, मीनू, सीता राठी, सरोज करनानी ने पूरा सहयोग किया ।अध्यक्ष राधामनी चितलंगी ने बताया की कोई भी सेवा कार्य हो ,महिलाएं बढ़ चढ़कर सहयोग करती है। केंद्र की मधु सिकलीगर द्वारा सब के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।