सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज नववर्ष के शुभ अवसर पर कस्बे की आपातकालीन व दुर्घटनाओं में हर समय मदद को तत्पर रहने वाली सामाजिक संस्था डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट ने भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कर दान पुण्य किया संस्था के आमिर खान ने बताया कि आज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल व कमजोर असहाय लोगों को कंबल वितरित की गई। भामाशाह विष्णु सारस्वत पुत्र तोलाराम सारस्वत श्रीडूंगरगढ़ ने संस्था को 100 कंबल उपलब्ध करवाए संस्था द्वारा 40 कम्बल उपजिला अस्पताल में वितरण किए गए अन्य कम्बल संस्था द्वारा कस्बे के आस-पास झुग्गी झोपड़ी व जरूरतमंदों को वितरित किये जाएंगे। उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ एस के बिहाणी ने दानदाता का आभार जताते हुए खूब प्रंशसा की बिहाणी ने बताया कि ऐसे नेक कार्य करने के लिए सबको आगे आना चाहिए इस कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंद की सहायता व सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है। इसके लिए हर वर्ग को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए। ठड के मौसम में समाजसेवी संस्थाओं व लोगों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता करने के कार्य की जितनी प्रशसा की जाए कम है
संस्था ने भी भामाशाह विष्णु सारस्वत का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है। भामाशाहों को हमेशा दीन दुखियों की मदद में तत्पर रहना चाहिए। गरीबों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा होती है। इस दौरान टीम के अमीर खान क्यामखानी जावेद क्यामखानी,आसू माली,मनोज चोपदार,अबू साहिल,लियाकत अली,इमरान नदीम,भानु प्रताप अरोड़ा,प्रेम सारस्वत सहित अस्पताल स्टाफ ने सहयोग किया।