खरगोन जिले से सतियार्थ न्यूज़ से न्यूज़ एडिट्टर आशाराम कुंडले दिनांक 31।12।2024 खरगोन जिले मे बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि श्री जियालाल अहीरवार जी और बैठक के आयोजक श्री विश्राम सिह बौद्ध जी और विशेष अतिथि श्री अयूब अली जी खरगोन बड़वानी जिले के मुख्य प्रभारि श्री संजय् सोलंकी जी खरगोन जिले के जिला अध्यक्ष श्री रमेश अंजाना जी ने कार्यक्रम का संचालन किया संचालन करता श्री अंजाना जी ने सबसे पहले अथितियों दुवारा सभी महा पुरुषों के छाया चित्र पर मालय अर्पण करावाया और सभी अथितियों का स्वागत करवाने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी अथितियो ने अपने अपने विचार रखे वही कार्यक्रम मे अनेक बसपा के कार्य कर्ता भी उपस्थित रहे बसपा तय बसपा जय भीम नमो बुद्धाय
खरगोन जिले मे बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक

















Leave a Reply