सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई
बैठक में प्रस्ताव-
1.मंत्री सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा की गई । मैनेजमेंट कमेठी के निर्देशन में 2 वर्ष में लगभग 2 करोड़ 20 लाख रुपये की आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया
2.समाज के आमजन की संस्था में भागीदारी हेतु ग्रामवार शिक्षा समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया ।
3 समाज एवं छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
4 बालिका छात्रावास में चल रहे भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।
बैठक में कमरा निर्माण की घोषणा –
हजारीराम ज्याणी पुत्र स्व.जीवणराम जी ज्याणी लिखमादेसर द्वारा बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की गई हरिराम खिलेरी पुत्र उदाराम जी खिलेरी लखासर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में कर्मशील दानदाता परिवारो का आभार प्रकट किया। बैठक में नेताराम गोदारा,लक्षणराम खिलेरी,मोडाराम महिया,गणेश पोटलिया,कोडाराम भादू,कानाराम तर्ड,रामचंद्र गोदारा,पटवारी हरिराम सारण,भंवरलाल खिलेरी,रामेश्वर लाल डोटासरा,सुरजाराम खिलेरी,रामेश्वर सारण,हजारीमल बाना मास्टर हंसराज गोदारा,पेमाराम चोटिया,ख्यालीराम सहू सुगनाराम जाखड़,हेतराम राहड़,विक्रम महिया,मामराज आंवला रामप्रताप जाखड़,रामनिवास भुवाल,श्यामसिंह सारण,हरिराम पुनियाँ आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।