बलरामपुर/ (मो.कौशल)
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
उसका हाथ टूटा शव सड़क किनारे मिला है। वो मंगलवार से लापता था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रेवतीपुर में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम आनंदपुर निवासी युवक जमशेद अंसारी (28) का गला बेहरमी से कटा हुआ है। उसका शव बुधवार सुबह आनंदपुर-सिलाजू मार्ग में बेलवादामर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव,शादी समारोह में गया था युवक
परिजनों ने बताया कि जमशेद अंसारी सोमवार को गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम रेवतीपुर ससुराल में अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर शादी समारोह में गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया था। आज सुबह उसका शव सड़क किनारे देखा गया।
जमशेद कमाने के लिए गुजरात के सूरत गया था। वहां से करीब एक माह पहले ही घर वापस आया था।
बाइक और मोबाइल जब्त
बलरामपुर एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ने हत्या की पुष्टि की है। एएसपी सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच
कर रही है। संभवतः उस पर डंडे से हमला करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मौके से एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने रेवतीपुर में चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम के कारण रामचंद्रपुर और सनावल मार्ग बंद हो गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं। चक्काजाम कर लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।