विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️✍️ पंचायत स्तरीय पांच दिवसीय क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बासनवाही में
कांकेर चारामा तहसील के ग्राम बासनवाही में 29 दिसंबर 2024, से02,01,2025 तक मासुक क्रिकेट क्लब पंचायत स्तरीय पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को सादर आमंत्रित किया जाता है। प्रतियोगिता के अंतर्गत शानदार पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें:
– **प्रथम पुरस्कार**: ₹15000/ नरेंद्र यादव प्रतीक चिन्ह कप धर्मेंद्र साहू तामेश नेताम
– **द्वितीय पुरस्कार*: ₹8000/ समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह कप सुरेन्द्र मंण्डावी
– *तृतीय पुरस्कार: ₹4000/ देवी सिंह नेताम ललित कोडोपी प्रतीक चिन्ह कप साहिल उईके
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹400/ निर्धारित किया गया है। समिति का निर्णय सर्वमान्य रहेगा और खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार की चोट के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अध्यक्ष सैम नेताम उपाध्यक्ष टिकेश्वर यादव सचिव दिपक सार्वा अजय हिरवानी कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू तामेंश नेताम कप्तान पवन विश्वकर्मा उप कप्तान हितेश नेताम
उक्त जानकारी समिति के सदस्य खेमराज हेमचंद कमलकांत, किशन, भूषण, गोलूराम,टोमेशवर , रोहित, चुम्मन मनेन्द्र, प्रदीप नाथूराम रुपेश डेविड रिंकू अरूण दी है।
संपर्क सूत्र:
मोबाइल नंबर: 9131642912,
इस भव्य आयोजन में भाग लेकर आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और शानदार पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त करें।