रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव
23 गोवंशों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस को मिली कामयाबी
स्थान -सैयदराजा थाना
चंदौली जिले में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक कंटेनर से 23 राशि गोवंश बरामद करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद के रास्ते गोवंशों के परिवहन करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दियें गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम मे अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 ट्रक कंटेनर से 23 राशि गोवंश बरामद करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. मोहम्मद अनस सिद्दीकी पुत्र मो. अमजद सिद्दीकी नि0 ग्रा0 दिलेरगंज पो0 सुजौली थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़
2. साहिल कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्रा0 दिलेरगंज पो0 सुजौली थाना कुंडा, प्रतापगढ़
बरामदगी का विवरणः-
1. एक ट्रक कन्टेनर UP15HT7334
2. 02 एन्ड्राइड मोबाइल व 1000 नगदी रुपया
3. 23 राशि गोवंश (03 गाय, 20 राशि साड़)
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक-संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल अजीत मिश्रा, कांस्टेबल विष्णुदत्त प्रजापति, कांस्टेबल गुंजन तिवारी सम्मिलित रहे।