सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त हरिओम नाई निवासी दुलचासर पंचायत समिति बाबू श्रीडूंगरगढ़ की सुपुत्री भावना सैन के पिता श्री हरिओम नाई ने गौशाला की गौ माताओं के लिए 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा का गौवंश को खिलाकर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने जन्मदिवस की शुभकामनाए देते हुए एवं दीर्घायु की मंगलकामना की परिवार सहित गौशाला पधारे आयुष अमित सैन लालचंद सैन श्रीराम भानु मेडिकल स्टोर दुलचासर गौशाला कमेटी ने सभी को गौशाला स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गौशाला कमेटी ने मंगलकामना करते हुए गौशला में पधारने पर आभार व्यक्त किया






















Leave a Reply