Advertisement

धार्मिक उन्माद तथा विघटनकारी शक्तियाँ राष्ट्रीय एकता में बाधा।

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट 

धार्मिक उन्माद तथा विघटनकारी शक्तियाँ राष्ट्रीय एकता में बाधा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, माध्यमिक संवर्ग जिला-आगरा का जिला सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन सचदेवा मिलिनियम स्कूल, शास्त्रीपुरम में महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
शैक्षिक संगोष्ठी के विषय ‘‘राष्ट्रीय एकता में शिक्षकों की भूमिका‘‘ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा डॉ0 आर0पी0 शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में सबसे अधिक बाधक धार्मिक उन्माद, आतंकवाद तथा विघटनकारी शक्तियाँ हैं। राष्ट्र के समक्ष राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुव्य रखना आज सबसे बड़ी चुनौती बनी है। देश के विभिन्न प्रान्तों में अराजकता की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है, जिसके कारण राष्ट्र गृह युद्ध की ओर धकेला जा रहा है। ऐसे संकट के समय में शिक्षक का दायित्व है कि वह भावी पीढी में देशभक्ति, स्वदेश-प्रेम की भावना जाग्रत करें।
समारोह के मुख्यवक्ता के रूप में महासंघ के उच्च शिक्षा संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 लवकुश मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अस्तित्व की रक्षा में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्र में जन की संस्कृति समाहित है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का संवाहक होता है। निरन्तरता का भाव उत्पन्न कर शिक्षक राष्ट्र के मूल चरित्र को बदलने नहीं देता है। जाग्रत और जीवन्त राष्ट्र के लिए शिक्षक का जागरूक होना जरूरी है। 
महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता एवं भावी पीढ़ी को संस्कारित करने वाला होता है। शिक्षक ही छात्रों में देश-भक्ति, देश-प्रेम तथा मातृभूमि के प्रति अनुराग उत्पन्न करता है। जिससे राष्ट्रीय एकता को बनाये रखा जा सकता है। धार्मिक कट्टरता को परस्पर सद्भाव, सहयोग व साम जस्य से रोका जा सकता है। इसके लिए राष्ट्र के नागरिकों का उदार होना बहुत जरूरी है। यह कार्य शिक्षक ही कर सकता है। 
 समारोह में मण्डल अध्यक्ष रमेश सिंह यादव, वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ0 सत्य प्रकाश शर्मा, आर0बी0एस0 कॉलेज की प्रवक्ता डॉ0 अंजुल चौहान, डॉ0 रचना शर्मा, गिरीश त्यागी, डॉ0 के0पी0 सिंह ने विचार व्यक्त किये। समारोह की कार्यवाही का सफल संचालन महासंघ के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह ने किया। 
समारोह में एक दर्जन शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह के प्रारम्भ में सरस्वती वन्दना, देश-भक्ति के गीतों पर सचदेवा मिलिनियम स्कूल के छात्रों ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!