भूतपूर्व भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान सम्मान दिवस पर किया गया आयोजन
सुमित सिंह संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
हमीरपुर भारत रत्न स्व० चौधरी चरण सिंह जी भूतपूर्व प्रधानमंत्री (भारत सरकार) की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला, प्रदर्शनी,गोष्ठी, फल व शाक भाजी-शो का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में किया गया,जिसमें सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति के साथ विधायिका राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर स्टालों का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवल कर सदर विधायक महोदय,राठ विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने संयुक्त रूप किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० सदर विधायक डा० मनोज कुमार प्रजापति ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के मसीहा मा० चौधरी चरण सिंह जी ने जमीदारी उन्नमूलन, विचौलियों से बचाने के लिए कृषि विपणन एक्ट के माध्यम से मण्डी परिषदों का गठन आदि के माध्यम से किसानों के हित में कम समय में महत्वपूर्ण कार्य किये। आज हम सब मिलकर कृषि एवं उसके अनुसांगिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देते हुए सम्मानित किया
जिला कृषि अधिकारी डा० हरिशंकर ने कार्यकम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि महोदय एवं मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों तथा सभी कृषकों का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि किसानों के मसीहा स्व० चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा किये गये कृषक हित में कार्यों का तिथिवार जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० एन०के० यादव, जिला उद्यान अधिकारी श्री आशीष कटियार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विभाग में संचालित योजनाओं से कृषकों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मा० राठ विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी द्वारा बताया गया कि स्व० चौधरी चरण सिंह जी के कृषकों के लिए मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा जिसके हकदार वह पहले के हित में किये गये योगदान से थे भारत रत्न से सम्मानित कर सभी किसानों का सम्मान किया। कार्यक्रम में ही उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने तथा आय के अन्य श्रोत बढ़ाने हेतु सभी किसानों को अपने खेती के कुछ भाग में बागवानी किये जाने हेतु अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में किसानों को सिचाई से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही नलकूपों के 250 ट्रान्सफार्मर में से 230 समय से सही करा दिये गये है, शेष 20 को जल्द ठीक करा दिया जाने का आश्वासन कृषकों को दिया गया। उन्होने जनपद में मुसम्मी उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जिससे जनपद मुसम्मी उत्पादक के रूप में अपनी पहचान बना सके।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खण्ड में 5-5 कृषकों को शाल, प्रमाण पत्र एवं 2000-2000 रू० कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किये गये तथा जनपद मुख्यालय पर 17 प्रथम एवं 17 द्वितीय कुल 34 विभिन्न कृषकों को प्रथम, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में शाल, प्रमाण पत्र के साथ कमशः रू० 7000 एवं 5000 रू० का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न विभागों के रोचक एवं महत्वपूर्ण स्टाल लगाकर कृषकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अंशधारी शुक्ला, श्री मृत्यंजय यादव, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री रामबाबू एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डा० जी०के० द्विवेदी एवं कार्यकम में उपस्थित तथा सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन डा० हरीशंकर जिला कृषि अधिकारी द्वारा किया गया।