बोरवेल बन रहे मासूमों के लिये काल
कोटपूतली के ग्राम किरतपुरा की ढ़ाणी बड़ीयाली में बोरवेल में गिरी 03 वर्षिय बालिका
सोमवार दोपहर की घटना, बालिका को बचाने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास जारी
जयपुर से पहुंची एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम, पुलिस प्रशासन में मचा हडक़म्प
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर
लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी ना आमजन को सबक, ना चेत रहा प्रशासन
आशीष मित्तल कोटपूतली, 23 दिसम्बर 2024
दौसा के ग्राम कालीखाड़ में विगत दिनों 05 वर्षिय बालक आर्यन के बोरवेल में गिर कर दम तोड़ देने की घटना लोग भुले नहीं थे कि सोमवार दोपहर करीब 02.30 बजे कोटपूतली के ग्राम किरतपुरा की ढ़ाणी बड़ीयाली में एक 03 वर्षिय बालिका बोरवेल में गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ाणी बड़ीयाली निवासी भूपेन्द्र चौधरी की 03 वर्षिय बालिका चेतना अपनी बड़ी बहन के स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर खेलने गई थी। जहाँ दो दिन पूर्व ही खोदे गये बोरवेल में वह अचानक पैर फिसलने से गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल से दो दिन पूर्व ही प्लास्टिक का पाईप निकाला गया था। जिस पर कोई सीमेंटेड पत्थर रखा गया था। चेतना की बड़ी बहन ने बताया कि उसने अचानक वह पत्थर हटा दिया एवं फिसलकर उसमें गिर गई। चेतना की बहन ने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो हडक़म्प मच गया। जिसकी सूचना तुरन्त सरूण्ड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस प्रशासन को यह सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मौके पर एसएचओ मौहम्मद इमरान खान के नेतृत्व में सरूण्ड थाना पुलिस व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये एवं जेसीबी से खुदाई कर बालिका का रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। वहीं बच्ची के माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा, पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत समेत अन्य मौके पर जमा रहे।
जयपुर से पहुंची एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम :- रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये जयपुर से एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसे पहुंचने में थोड़ा समय भी लगा। बचाव कार्य के दौरान पहले कैमरा व ऑक्सीजन भी डाला गया। जिसमें सामने आया कि बच्ची सर के बल करीब 140 फिट गहराई पर बोरवेल में फंसी हुई है। वहीं कैमरे में बच्ची की मुवमेंट दिखाई दे रही है। शुरूआत में बच्ची करीब 20 फिट पर ही फंसी हुई थी। जिसे बचाने के ग्रामीणों द्वारा प्रयास भी किये गये थे। बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज भी रूक-रूक कर आ रही है। उक्त बोरवेल करीब 750 फिट गहरा है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा है एवं बालिका को रेस्क्यू करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर बैरीकेडिंग भी करवाई गई है। रात्रि के समय में रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। मौके पर रेस्क्यू टीम के लिये पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। साथ ही बारिश की सम्भावना को देखते हुये बचाव के आवश्यक उपाय भी किये गये है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची को बचाने के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी थे।
ना आमजन को सबक, ना चेत रहा प्रशासन :- प्रदेश भर में विगत 04 माह के दौरान करीब आधा दर्जन घटनायें बच्चों के बोरवेल में गिर कर जान गंवाने की हो चुकी है। लेकिन इसके बावजुद भी ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है एवं ना ही आमजन को सबक मिल रहा है। सोमवार को किरतपुरा में हुई घटना में भी भारी लापरवाही देखने को मिल रही है।