गौरा/रानीगंज
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यकर्ता वंदन समारोह
गौरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर दिन मंगलवार दोपहर में सुवंशा बाजार में स्थित कृष्णा मैरिज हाल में अटल एक विराट व्यक्तित्व एवं कार्यकर्ता वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक पांडेय रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य होंगे। और साथ ही भाजपा के बहुत से नेता गण भी शामिल होंगे। साथ ही आलोक पांडेय का कहना है कि अटल जी ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों से ज्यादा लगाव था इसी लगाव को देखते हुए ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में यह प्रोग्राम किया गया है। इस प्रोग्राम में पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा जो पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया और उनके योगदान को क्षेत्र की जनता नहीं जानती और साथ की कुछ जनसंघ के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा और साथ ही कुछ मातृ शक्तियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।