सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त परम आदरणीय विमल कुमार छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल बेंगलुरू के लाडले दोहिते एवं शीतल संग रोहित कुमार बेद हुबली के सुपुत्र चारविक बैद के आज चौथे जन्मदिवस के पावन उपलक्ष में 1100 रुपये की पावन सेवा समर्पित करके एक पेटी गुड़ की पावन सेवा गौ माताओं को समर्पित कर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामना करते हुए भामाशाह परिवार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।