N .T .P .C अभियान के तहत सभी जन मानस तथा स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।
यह खबर मिहीपुरवा ब्लाक अंतर्गत करीकोट उर्रा से है ।
आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को सी एच सी मोतीपुर के डॉक्टर संदीप वर्मा तथा डॉक्टर रसमी वर्मा के द्वारा करीकोट उर्रा के विद्यालय जय मां काली इंटर कॉलेज मे N T P C अभियान के तहत किसी भी प्रकार की नशा नहीं करने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा सभी लोगो को जागरूक किया गया।
विद्यालय के बच्चो के द्वारा तंबाकू निषेध विषय पर एक निबंध लिखवाया गया दो बच्चों के अच्छे लेख पर उन्हें शील्ड देखकर पुरस्कृत किया गया जिनके नाम नवी रशूल तथा शिवानी कुशवाहा है।
शेष अन्य बच्चों को उनके संतुष्टजनक लेख पर डॉक्टर संदीप वर्मा डॉक्टर रसमी वर्मा के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए एक-एक पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
एन टी पी सी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जय मां काली विद्यालय के विशिष्ट अध्यापक श्री भागीरथ यादव ,श्री राजित रामपाल ,श्री संदीप मौर्य, श्री अंबर लाल ,श्री जय नारायन, श्री सचिन मौर्य ,श्री संजय भैय्या ,श्री पवन कौलिक श्री मती आशा जी ,श्री मती रोमी जी , हर्षिता बहन आदि लोग
संवाददाता —प्रेम नारायण शुक्ला मिहींपुरवा,बहराइच, उत्तर प्रदेश 8090003850