सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ बीकानेर मंडल की रतनगढ़
इकाई के सचिव और जोनल वर्किग कमेटी मेम्बर,रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बीकानेर के उपाध्यक्ष गुसाईसर बड़ा निवासी श्री सीताराम गोदारा को आज आओ साथ चलें जाट समिति जयपुर के द्वारा अजेय योद्धा,कुशल शासक,जाट शिरोमणी महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छे कार्यों की उपलब्धियों के लिए “जाट समाज गौरव समान” से समानित किया गया सीताराम गोदारा ने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया