Advertisement

बीकानेर-कोटासर करणी गौशाला में अध्यापक ने प्रमोशन होने पर गौसेवा कर मनाई खुशी गोभक्तों ने किया लापसी का भंडारा, गौशाला में पधारें संत भ्रमण कर की गौसेवा

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

1.प्रमोशन होने पर गौसेवा कर मनाई खुशी

गौ भक्त वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूडसर के किशोर कुमार उदासर (बीकानेर) का हिंदी व्याख्याता के रूप में प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन होने के उपलक्ष्य में गौशाला की गौ माताओं के लिए 2100 रुपये राशि की सेवा समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा कर गौवंश को खिलाकर खुशी मनाई गौशाला कमेटी ने प्रमोशन होने पर शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना की कमेटी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक किशोर कुमार गौशाला के भामाशाह मैनेजमेंट टीम के सदस्य श्री देवीलाल छरंग दुलचासर की प्रेरणा से गौसेवा से जुड़े जिसके लिए कमेटी ने आभार जताया।

2.गौभक्तो ने गौवंश के लिए लापसी भंडारे में किया सहयोग

गौशाला के भामाशाह गौ भक्त हिम्मतनाथ,काननाथ मोती नाथ निवासी अड़वड़ जिला नागौर हाल श्रीडूंगरगढ़ निवासी नाथ जी शक्ति वर्कशॉप श्रीडूंगरगढ़ ने 5100 रुपये की राशि समर्पित कर गौवंश के लिए दो कड़ाई मीठी लापसी भंडारे का शुभ संकल्प लिया एक कड़ाई लापासी भंडारा शनिवार को गौ माताओं को समर्पित किया गया एक कड़ाई लापसी भंडारा का संकल्प सहित समर्पित करने का वीडियो अपडेट भेज दिया जाएगा गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

3.गौशाला में पधारे संत भ्रमण कर की गौसेवा

शनिवार को करणी गौशाला कोटासर में गौशाला के दिव्य दर्शन अवलोकन,भ्रमण हेतु श्री श्री 108 बाल संत श्री शंकर दास जी महाराज पधारें बता देवें संत शंकर दास जी बाबा रामदेव गौशाला लखासर में चल रही संगीतमय श्री राम कथा अमृत का रसास्वादन करवा रहे है। बाल संत श्री शंकर दास जी महाराज के गौशाला में पधारनें पर गौशाला कमेटी  व ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया संतो ने गौ सेवा कर मार्ग दर्शन किया इस दौरान शंकर दास जी के साथ में पधारे संत श्री शंभू गिरी जी महाराज,गौ ग्राम सेवा संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल सिंह नीमराना प्रेमसिंह घूमाना,चांदवीर सिंह नीमराना लखासर से महेंद्र सिंह,प्रताप सिंह तंवर,मदन सिंह,राठौड़,मोहन सिंह देवड़ा,गिरधारी सिंह बिका,दुलचासर से मास्टर देवीलाल छरंग,भगवान नाई सहित पधारे सभी अतिथियों का गौशाला कमेटी के सदस्य किशोर सिंह,अमर सिंह श्री हरि सिंह,मदनलाल,बाबूलाल जोशी ने सम्मान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!