ग्राम पंचायत बगड़ राजपूत में नहीं हो रही नालियों की सफाई फैला हुआ है गंदगी का आलम
पत्रकार-रोहिताश कुमार जाटव
बगड़ राजपूत
ग्राम पंचायत बगड़ राजपूत में नहीं हो रही नालियों की सफाई फैला हुआ है गंदगी का आलम। गौर तलब है कि ग्राम बगड़ राजपूत में नालिया बनी हुई है लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से ग्राम सेक्रेटरी और सरपंच की तरफ से इनको अनदेखा किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच ग्राम बगड़ राजपूत के ही हैं और पंचायत की तरफ से उनकी कोई सफाई नहीं हो रही है इससे गंदगी का आलम फैला हुआ है और ग्रामीणों में रोज व्याप्त है इसी को ही समाप्त करने के लिए कुछ ग्रामीणों ने मिलकर इसकी सफाई की और गांव में गंदगी को मिटाने की कोशिश की एक तरफ तो माननीय प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि स्वच्छ भारत लेकिन स्वच्छ भारत तभी होगा जब ग्राम पंचायत के सरपंच सुधरेंगे इस सफाई में मुख्य भूमिका राजू सुरेश राकेश प्रवीण नरेंद्र तिलक रामलाल दीपक आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही