बहुजन न्याय दल पार्टी से जालौन लोकसभा सांसद प्रत्याशी बने रजक पी के राजवंश
अरविन्द कुमार पटेल की रिपोर्ट ललितपुर
बहुजन न्याय दल पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की प्रथम लिस्ट जारी की गई हैं जिसमे एक ललितपुर निवासी समाजसेवी युवा रजक पी के राजवंश जो सामाजिक संगठन सन्त गाडगे आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जो पार्टी के लिए काफी दे से कार्य कर रहे हैं और पार्टी के लिए बहुत आगे बड़ा रहे थे इसलिए उनके लिए बहुजन न्याय दल पार्टी जालौन लोकसभा से भरोसा जताया है और उनके लिए प्रत्याशी घोषित किया है पी के राजवंश की टिकिट घोषीत होती है लोगो में खुशी का माहौल है और उनके लिए अन्य जिले वा राज्य से बधाई की कतार लगी हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार , राष्ट्रीय महासचिव मनीष चन्द कनोजिया , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नदीम खान , राष्ट्रीय सचिव चरन सिंह श्रीवास , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा पी के राजवंश, युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी रोहित कुमार दिवाकर , मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्रमुख्य प्रदेश महासचिव शिवकांत शुक्ला जी और अन्य राज्यो के पदाधिकारी गण व जिलों के जिलाध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ता राहुल , दीपक अभिषेक , माहुल, रूपेश, पंकज , अंकित , रोहित विशाल, अशोक, शिवम, जितेन्द्र, आशीष, मनीष, मोहित, गोतम राजा, रितिक आदि मौजूद रहें!