रिपोर्टर नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
- जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ, किसानों में डर
सेहरामऊ क्षेत्र में बाघ की दस्तक से किसानों में दहशत फैल गई है। जंगल से निकलकर बाघ खेतों में पहुंच गया है, और गन्ने के खेत के किनारे टहलते हुए दिखाई दिया है। खेत में जुताई करते हुए किसान ने बनाया वीडियो,बाघ के टहलते हुए का वीडियो वायरल है।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर व जगदीशपुर गोटिया के इधर जंगल किनारे खेतों में पहुंचा बाघ,गन्ने के खेत के किनारे टेहलता दिखा बाघ।
इस घटना के बाद किसानों में डर का माहौल बन गया।
जंगल किनारे अधिकांश गांव क्षेत्रों में बाघ की चहलकदमी बनी रहती है,थाना सेहरामऊ क्षेत्र के अधिकांश गांव जंगल से 1 किमी दूरी पर है, जंगल किनारे खेतों में बाघ की चहलकदमी बनी रहती है।
थाना सेहरामऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर व जगदीशपुर गोटिया के पास जंगल किनारे खेतों में टहलता दिखा बाघ।
किसान अपने खेत पर काम कर रहे थे उस समय गन्ने के खेत के किनारे बाघ टहलता दिखा, किसानों ने बनाया वीडियो, वीडियो किया वायरल, और लोगों को दी जानकारी।