अमज़द अली (राणा)
हरिद्वार
उत्तराखंड
गाँव बढेड़ी राजपूतान मे हो रही जल समस्या से अवगत करना
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम बढेड़ी राजपूतान की समस्याओ को लेकर दिनांक 20/12/2024 को जल जीवन मिशन के जई परवेज आलम व हरिद्वार जल संस्थान अधिशासी अभियंता विपिन कुमार चौहान को भारतीय किसान यूनियन बेदी टीम जिलाध्यक्ष की और से ज्ञापन देकर गाँव मे हो रही जल की समस्याओ से अवगत कराया गया | वही जल अधिशासी ने जल्द से जल्द जई को गाँव का निरिक्षण कर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया | टीम जिलाध्यक्ष राव सलमान साबरी, राव अमजद अली, राव असरफ अली, राव मोहसीन अली शामिल रहे