कांग्रेस पार्टी द्वारा लो वोल्टेज विद्युत कटौती समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
सत्यार्थ न्यूज़ भानु प्रतापपुर रिपोटर पुनीत मरकाम
कोरर छेत्र में किसानों की गर्मी फसल लो वोल्टेज के समस्या एवं 10वीं 12वीं की परीक्षा चल रही है जिससे विद्यार्थियों को विद्युत कटौती के चलते पढ़ने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन विद्युत कटौती और विभिन्न समस्याओं को लेकर जोन कांग्रेस कमेटी द्वारा अतिशीघ्र हल करने हेतु जे. ई.के नाम विद्युत विभाग के अमादीया को समस्याओं को अतिसीघ्र हल करने के लिए ज्ञापन सौप कर 15 दिवस में हल करने को कहा गया
जिसमे डुमरपारा में नया ट्रासफोर्मर दर्रोपारा में नया तार हाटकर्रा छेत्र में लो वोल्टेज और गर्मी फसल को देखते हुए किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया सुधार नहीं होने पर आगे आंदोलन करने की बात कही गई
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष अकरम कुरैशी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी सरपंच कोरर सौरभ ठाकुर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद जनपद सदस्य झाड़ू मंडावी बुथ अध्यक्ष डुमर कोट सुभाष जुर्री कवल कुंजाम राम रतन कोरेटी गायत्री दुग्गा राकेश विनय कोरेटी संत राम कुंजाम गजेंद्रकुमेटी दीपक कांगे प्यारेलाल शोरी प्रभा जुर्री मैना बाई आदि उपस्थित थे