*चित्रकूट में देवांगना एयरपोर्ट का काम पूरा, इस तारीख से उड़ान भरेगें*
रिपोर्टर दीपक कुमार
: धर्मनगरी चित्रकूट के देवांगना एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इसका काम पूरी तरह कंप्लीट हो चुका है. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एयरपोर्ट पंहुचकर जायजा लिया. साथ ही इसके शुभारंभ की तारीख भी घोषित कर दी है. विस्तार से जानते हैं पूरी खबर…
चित्रकूट. धर्मनगरी चित्रकूट में देवांगना एयरपोर्ट को शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों को इंतजार है. यहां से फ्लाइट की उड़ानें जल्दी ही शुरू होने वाली हैं. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एयरपोर्ट पहुंचकर अधिकारियों से तैयारियों का लिया जायजा. साथ बताया कि आगामी 10 मार्च से एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. पीएम मोदी और सीएम योगी इसका शुभारंभ करेंगे.
आगामी 10 मार्च से अब चित्रकूट के देवांगना एयरपोर्ट से भी उड़ाने भरना शुरू हो जाएंगी. इसके शुभारंभ से पहले जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एयरपोर्ट पहुंचकर अधिकारियों से तैयारियों का लिया जायजा. जिलाधिकारी ने बताया कि 10 मार्च को चित्रकूट एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ से इसका वर्चुअल माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे.