Advertisement

बांसवाड़ा-संभागीय आयुक्त के निर्देश पर निजी दवाखानों पर छापे कई स्थानों पर नीरज के पवन स्वयं भी रहे मौजूद, सूचना मिलने पर भाग छूटे बंगाली

http://satyarath.com/

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर निजी दवाखानों पर छापे
कई स्थानों पर नीरज के पवन स्वयं भी रहे मौजूद, सूचना मिलने पर भाग छूटे बंगाली

संवाददाता पूर्णानंद पांडेय
बांसवाड़ा।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के सख्त निर्देशों के बाद चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को निजी दवाखानों की जांच के लिए अभियान चलाया। जहां पर डिग्री से लेकर साफ-सफाई तक की व्यवस्था को देखा और उचित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देश भी मंगलवार को जिलेभर में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बागीदौरा, कुशलगढ़, आनंदपुरी, घाटोल और सज्जनगढ़ में कार्रवाईयां की है। अन्य ब्लॉकों में भी जांच का दौर जारी रहेगा। कई स्थानों पर संभागीय आयुक्त स्वयं भी मौजूद रहे। बीसीएमओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य भवन में भी मंगवाई है।
छोटी सरवा में पीछे के दरवाजे से भाग छूटा संचालक
कुशलगढ़ बीसीएमओ ने छोटी सरवा में निरीक्षण किया। यहां पर बहादूर नाम का व्यक्ति अस्पताल चला रहा था। वह बीसीएमओ का वाहन देख पीछे के दरवाजे से भाग छूटा। वहां पर एक महिला की ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। इसे बीसीएमओ की टीम ने ड्रिप उतारी और फिर अस्पताल को सिल कर दिया है। संबंधित खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। डॉ. गिरीश भापोर ने बताया कि इसके अलावा अन्य दो अस्पतालों पर भी छापे मारने पहुंचे, लेकिन वह अस्पताल बंद कर भाग गए।
बागीदौरा में दो के खिलाफ होगी कार्रवाई
बागीदौरा बीसीएमओ डॉ प्रवीण लबाना ने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में दो जगह कार्रवाई की। जिसमें मनीषा दवाखाना औार राहुल दवाखाना बिना किसी परमिशन के चल रहे थे। दोनों पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। फिलहाल दोनों अस्पतालों को सिल कर दिया है। यहां पर एलोपेथिक दवाओं के साथ साफ-सफाई का भी अभाव था।
आनंदपुरी क्षेत्र में एक को नोटिस, बाकी सब भागे
आनंदपुरी बीसीएमओ डॉ देवेंद्र डामोर ने बताया कि क्षेत्र के फलवा में कमलेश बिसवास नाम का व्यक्ति निजी क्लिनिक चला रहा था। इसके पास कोई अहम दस्तावेज नहीं मिले। नोटिस देकर क्लिनिक को बंद करने के निर्देश दिए है। साथ ही चेतावनी दी है कि बिना पंजीयन के अस्पताल चलाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में ली जाएगी। यहा ंपर अन्य दो जने भाग छूटे। वहीं चिकित्सा अधिकारी डोडिया और बड़लिया ने भी अपने क्षेत्र में निरीक्षण किया, लेकिन सभी बंगाली भाग छूटे।
सज्जनगढ़ में डॉ अप्पु मां क्लिनिक सील, एफआईआर दर्ज की
बीसीएमओ डॉ निलेश सोनी ने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में सज्जनगढ़ में डॉ अप्पु मां क्लिनिक पर जांच की। यहां पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। अस्पताल को तुरंत सिल कर दिया गया है। डॉ सोनी ने बताया कि संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी कटाई जा चुकी है। इस के बाद संभागीय आयुक्त ने सज्जनगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां पर लेबर रूम को देखकर प्रशंसा व्यक्त की।
घाटोल में छह निजी क्लिनिकों को बंद कराया
घाटोल बीसीमएओ भीमसिंह ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए घाटोल क्षेत्र के छह क्लिनिकों में कमियों की वजह से प्रारंभिक तौर पर बंद करा दिया है। अब इन्हें आवश्यक सुधार करने या दस्तावेज पेश करने पर ही अग्रीम रूपरेखा तय की जाएगी। धरती अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण नहीं पाया गया। एक्स रे मशीन चलाने के लिए वैध संचालनकर्ता नहीं मिला। इसी प्रकार विश्वास दवाखाना में बायेमेडिकल वेस्ट नहीं मिला। आरके दवाखाना भूंगड़ा रोड में भी बायोमेडिकल वेस्ट नहीं मिला। आशीर्वाद दवाखाना में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। जनता दवाखाना में बायोमेडिकल वेस्ट के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। इसी प्रकार अल्फा अस्पताल में सोनोग्राफी और एक्सरे मशीन बंद मिला। यहां भी बायोमेडिकल वेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं थी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!