Advertisement

महिला शक्ति सहायता ग्रुप दून ने अपनी संस्था के दो साल पूरे होने पर किया लॉटरी कार्यक्रम

महिला शक्ति सहायता ग्रुप दून ने अपनी संस्था ने दो साल पूरे होने पर किया लॉटरी कार्यक्रम

कुम्हारहट्टी सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
15/12/2024 रविवार

महिला शक्ति सहायता ग्रुप दून नामक संस्था ने अपने दो साल पूरे कर लिए है ये संस्था गरीब महिला की सहायता करती है दो साल पूरे होने पर कुम्हारहट्टी मे राजा वीरभद्र सिंह कॉम्पलेक्स मे लॉटरी का कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम में विशेष मुखाअतिथि दून विधायक श्री राम कुमार चौधरी कुलतार सिंघ ठाकुर रहे वीना रघुवशी और महिला शक्ति सहायता ग्रुप ने मुख्यअतिथि को समृति चिन्ह देकर सामानित किया दून विधायक राम कुमार चौधरी ने पर्ची निकाल के लॉटरी का पहला इनाम 51000 अंजना जी को दिया बाकी इनाम कुलतार ठाकुर जी ने निकाले जिसमे 2 वशिंग मशीन 2 ओवन 3 गर्म कम्बल 2 प्रेश 2पानी के कैम्पर और दूसरा इनाम 25000 का और तीसरा इनाम 11000 का था

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 30;

वीना रघुवशी ने बताया की ये ग्रुप लगभग दो साल पहले शुरु किया था जिसमे आज लगभग 7000 से ज्यादा महिलाए जुड़ी है और हर महीने 120 रूपये इकठे करके गरीब महिला की मदद करती हैं जिसमे किसी गरीब बेटी की शादी का समान देकर या धन राशि दे कर सहायता करते है महिला सहायता ग्रुप दून की सदस्यों ने वीना रघुवंशी जो की इस संस्था की अध्यक्ष है उन्हे अंजना जी और सपना जी  ने टोपी और शॉल पहनाकर समानित किया कार्यक्रम में हिमाचली नाटी पंजाबी डांस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा कुलतार जी ने अपनी तरफ से महिला शक्ति सहायता ग्रुप को 25000 की राशि भेंट की वीना रघुवंशी ने बताया की जो महिला उनके ग्रुप के साथ जुड़ी है उनके लिए ये ग्रुप दुकान खोलने गाय भैंस खरीदने के लिए राशि देती है। आने वाले समय में महिला शक्ति सहायता ग्रुप दून अनेक प्रकार के आचार गाय भैंस का घी और प्राकृतिक ओषधियां ले कर आएंगे जिसे महिलाओ को रोजगार मिलेगा इस मौके पर विशेष रूप से कुलतार सिंघ ठाकुर. जेन चंदेल मंजू शर्मा अंजना सीमा अनिता जिया लाल जी चमन प्यारेलाल जी और 500 से अधिक महिलाए उपस्थित रही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!