सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कोटासर श्री करणी गौशाला मैं आज अन्नपूर्णा जयंती पूर्णिमा मलमास के शुभारंभ दिवस पर भामाशाहों ने की बढ़-चढ़कर गौ सेवा की कटक भुवनेश्वर प्रवासी गौशाला भामाशाह चारा गोदाम निर्माण दानदाता परिवार से माणिकचंद मूंधड़ा दुलचासर निवासी ने आज अन्नपूर्णा जयंती के पर्व पर गौ सेवार्थ 25000 रुपये की राशि गौशाला को समर्पित की। गौशाला कमेटी ने भामाशाह मूंधड़ा का आभार जताते हुए उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गौशाला संचालक ने बताया की भामाशाह परिवार के द्वारा गौशाला में करीब 9 लाख रुपए की राशि की लागत से एक बहुत बड़ा चारा गोदाम सर्वप्रथम निर्माण करवाया गया था एवं भामाशाह मूंधड़ा परिवार के द्वारा निरंतर गौसेवा जारी है। चेन्नई एवं दुबई प्रवासी चंद्र प्रकाश बुढ़ल सुथार व संजू बुढ़ल सुथार गोगेलाव अपने पुत्र गौरव बुढ़ल के उत्तम स्वास्थ्य हेतु एवं अपने दिवंगत फूसाराम (दादाजी) की पुण्य स्मृति में एक कड़ाई लापसी भंडारे में सहयोग कर गौवंश को समर्पित किया। मुंबई प्रवासी प्रकाश व नीलम बुढ़ल सुथार गोगेलाव ने अपने पुत्र युवराज के उत्तम स्वास्थ्य हेतु एवं दिवंगत फूसाराम (दादाजी) की पुण्य स्मृति में एक कड़ाई लापसी भंडारे में सहयोग कर गौवंश को समर्पित किया। बड़ोदरा प्रवासी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली ने एक पेटी गुड़ पूर्णिमा के अवसर पर गोवंश को भोग लगाकर मंगल कामना की गौशाला कमेटी ने समस्त दानदाताओं का आभार जताते हुए उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की मंगलकामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- गौशाला के चारा गोदाम निर्माण दानदाता कटक भुवनेश्वर प्रवासी माणिकचंद मूंधड़ा ने 25000 रुपए की राशि गौशाला को समर्पित की।