सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* किसान आंदोलन पर PM मोदी की शाह-शिवराज के साथ मीटिंग, 20 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत गंभीर, केंद्रीय अफसर मिलने पहुंचे
*2* किसान आंदोलन -20वें दिन भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं जगजीत डल्लेवाल, गृह मंत्रालय ने ली मांगों की लिस्ट
*3* एक देश एक चुनाव विधेयक के सोमवार को लोकसभा में पेश होने की चर्चा थी, लेकिन अब सरकार ने इसे टाल दिया है। ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक अब इस सप्ताह के बाद के दिनों में लोकसभा में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार पहले वित्तीय कार्यों को पूरा करेगी।
*4* राहुल की वजह से संविधान की बात कर रही भाजपा’, विपक्ष का आरोप; भाजपा बोली- उनका मकसद इसे बर्बाद करना
*5* ‘फेल हैं नेहरू मॉडल, हम 10 साल से सुधारने की कर रहे कोशिश’, जयशंकर ने पंडित नेहरू की विदेश नीति पर उठाए सवाल
*6* प्रियंका बोलीं-मोदी के भाषण ने बोर किया, कुछ नया नहीं, नड्डा हाथ मल रहे थे, जैसे PM ने देखा तो सुनने की एक्टिंग करने लगे
*7* महाकुंभ में तय होगा नरेंद्र मोदी के बाद कौन, 2013 में मोदी पर मुहर, 2025 में योगी के नाम पर हो सकती है चर्चा
*8* केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती, अमानतुल्ला खान ओखला से कैंडिडेट; दिल्ली चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट
*9* फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 4 बजे, 33 साल बाद नागपुर में शपथ ग्रहण; रवींद्र चव्हाण महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष बन सकते हैं
*10* ‘पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते नहीं’, भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री के बयान पर राउत का पलटवार
*11* मणिशंकर अय्यर की किताब में टिप्पणी: ‘2012 में प्रणब को बनना था पीएम, मनमोहन को बनना चाहिए था राष्ट्रपति
*12* भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया के दौरान आगरा में बवाल हो गया। मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
*13* 16 जनवरी को तिमाही नतीजे घोषित करेगी इंफोसिस, दूसरी तिमाही में इंफोसिस को ₹6,506 करोड़ का मुनाफा हुआ था, प्रति शेयर ₹21 डिविडेंड भी दिया
*14* दूसरे दिन का खेल खत्म, हेड-स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह को 5 विकेट
*15* उत्तर भारत के कई इलाके इन दिनों कड़ाके की सर्दी झेल रहे हैं। कई जगह भयंकर शीत लहर चल रही है। हैरानी की बात ये है कि भारत का उत्तर पूर्वी राज्य ओडिशा, वहां इस बार पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रविवार को उत्तरी ओडिशा में भीषण शीतलहर चली
*=============================*