सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* मोदी बोले-कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाई, इसके कुविचार, कुरीति और कुनीति की परंपरा निरंतर चल रही; कांग्रेस का पाप धुलेगा नहीं
*2* पीएम ने कहा कि आपातकाल में लोगों के अधिकार छीने गए। लोकतंत्र का गला घोंटा गया। इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जस्टिस एचआर खन्ना को मुख्य न्यायाधीश नहीं बनने दिया गया। देश पर जुल्म और तांडव चला। एक निर्दयी सरकार संविधान को चूर-चूर करती रही। यह परंपरा नेहरू जी के बाद इंदिरा ने आगे बढ़ाई। इसके बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान को एक और झटका दिया
*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान संशोधन का ऐसा खून कांग्रेस के मुंह लग गया कि वह समय-समय पर संविधान का शिकार करती रही। संविधान के स्पिरिट को लहूलुहान किया। छह दशक में 75 बार संविधान बदला गया। जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री ने बोया, उसको खाद पानी एक और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया। 1971 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान बदलकर पलटा गया। उन्होंने देश की अदालत के पंख काट दिए थे।
*4* पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो संविधान के प्रति विशेष आदर का भाव व्यक्त करने आया। संविधान की वजह से हम यहां पहुंच पाए। संविधान के सामर्थ्य और जनता के आशीष ने हमें यहां तीसरी बार पहुंचाया है। मैं देश की जनता संविधान के साथ खड़ी रही
*5* पीएम मोदी बोले- हमने देश की एकता को बढ़ावा दिया, गुलामी की मानसिकता वालों ने जहर बोने का काम किया, आर्टिकल-370 देश की एकता में बाधा थी, इसलिए हमने उसे खत्म कर दिया
*6* एक देश-एक चुनाव बिल सोमवार को लोकसभा में आएगा, कानून मंत्री पेश करेंगे, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने वाला बिल भी आ सकता है
*7* 5 साल में रोड एक्सीडेंट में 7.77 लाख मौतें, UP सबसे आगे; गडकरी ने कहा था- दुनिया में सड़क हादसों में भारत का रिकॉर्ड सबसे खराब
*8* अमित शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया,शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ठाकरे ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया, उन्होंने कहा कि उद्धव ने यह सब मुख्यमंत्री बनने की लालच में किया
*9* अमित शाह ने जब पुछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं,इस सवाल के जबाब में शाह ने कहा कि शिंदे का नाराज होने का कोई कारण नहीं बनता, बीजेपी की अधिक सीटें होने के कारण भी हमने एकनाथ शिंदे को पुरे ढाई साल मुख्यमंत्री बनाया और दरमियान बीजेपी पूरी तरह उनके साथ चट्टान के साथ खड़ी रही
*10* ‘कांग्रेस ने मुसलमानों को रिजर्वेशन देकर आरक्षण व्यवस्था को कमजोर किया’, अमित शाह का बड़ा हमला
*11* हम घटेंगे तो मिटेंगे, इसलिए तीन बच्चे पैदा करें; प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से की अपील
*12* फडणवीस सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, रिजल्ट आने के 21 दिन बाद नागपुर में होगा शपथ ग्रहण; 30-32 मंत्री ले सकते हैं शपथ
*13* आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 6 महीने बढ़ी, अगले साल से PF का 50% पैसा ATM से निकाल सकेंगे, रिकॉर्ड 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन
*14* सूरत में शख्स ने अपने हाथ की चार अंगुलियां काटीं, रिश्तेदार की कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी छोड़ना चाहता था, लेकिन कह नहीं पा रहा था
*15* सर्दी के तीखे तेवर, दिल्ली-यूपी में सता रही शीतलहर; हिमाचल-कश्मीर में बिछी सफेद चादर
*16* भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- कंगारुओं का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा, ख्वाजा-मैकस्वीनी को बुमराह ने आउट किया
*==============================*