Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, चर्चा के लिए JPC में भेजा जाएगा

*2* लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन, केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले- कांग्रेस चीन के डर से बॉर्डर पर सड़क नहीं बनाती थी

*3* ‘हमारे से देश की छवि खराब नहीं होनी चाहिए’, लोकसभा में विपक्ष पर भड़के किरेन रिजिजू

*4* लोकसभा में राहुल बोले– यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू, अडाणी, अग्निवीर, पेपर लीक द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रहे

*5* 24 घंटे बीजेपी के लोग संविधान पर आक्रमण करते हैं’, लोकसभा में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- एकलव्य की तरह सरकार देश के युवाओं का अंगूठा काट रही

*6* राहुल गांधी ने सावरकर का नाम लेकर BJP पर कसा तंज,सावरकर ने अपने लेखों में साफ लिखा है, कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है, लड़ाई मनु स्मृति और संविधान के बीच की है,अब सवाल ये है कि आप सावरकर की बात मानते हैं या फिर संविधान को

*7* राहुल बोले- केंद्र ने युवाओं के अंगूठे काटे, अनुराग ठाकुर का पलटवार- कांग्रेस ने सिखों के गले काटे

*8* लालकृष्ण आडवाणी ICU में भर्ती, हालत स्थिर, 7 महीने में चौथी बार तबीयत बिगड़ी; मार्च 2024 में भारत रत्न से सम्मानित हुए

*9* शंभू बॉर्डर पर झड़प, पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

*10* ‘शंभू बॉर्डर को PAK सीमा जैसा बना दिया’, किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के बजरंग पुनिया

*11* अमित शाह नक्सली हिड़मा के गांव जा सकते हैं, देश के पहले गृहमंत्री होंगे, जो नक्सलगढ़ में रुकेंगे; अबूझमाड़ या पूवर्ती जाने की चर्चा

*12* महाराष्ट्र -क्या हो रही सुलह की तैयारी? सुनंदा पवार बोलीं- महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं शरद-अजित साथ आएं

*13* कल होगा महाराष्ट्र की महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, करीब 30 मंत्री लेंगे नागपुर में शपथ

*14* संभल में मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर; 1978 में दंगे के बाद हिंदू परिवार ने छोड़ा था ये घर

*15* रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। यह फैसला एक जनवरी, 2025 से लागू होगा। इस कदम का उद्देश्य खेती में बढ़ती इनपुट लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों को मदद पहुंचाना है

*16* MP-UP समेत 11 राज्यों में पारा 5° से नीचे, पंजाब के आदमपुर में तापमान माइनस 0.4° पहुंचा; रामलला को जयपुरी रजाई ओढ़ाई गई

*17* भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट-बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, आखिरी 2 सेशन में एक भी बॉल नहीं फेंकी गई; स्कोर 28/0

*18* शेयर बाजार में मालामाल वीकली, तीन आईपीओ में लगी 2.22 लाख करोड़ की बोली
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!