सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा_ शाहपुरा
अब्दुल सलाम रंगरेज
आधुनिक समय में शिक्षा बहुत जरूरी_ धीरज गुर्जर _
पारोली मे गढ़ गहूली में धर्मशाला का लोकार्पण एवं रेगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
भीलवाड़ा_ शाहपुरा
शाहपुरा जिले के पारोली ग्राम पंचायत में – आम चोखला रेगर समाज सेवा समिति गढ़गेहुली माता ब्रांच के तत्वावधान में गढ़गेहुली माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला का लोकार्पण संपन्न हुआ। एवं द्वितीय जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ,कांग्रेस सचिव लीलावती वर्मा ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा महासभा जिलाध्यक्ष रतन लाल मुंडेटिया ने की।
आयोजन समिति अध्यक्ष रणजीत निंदरिया सहित सदस्यों ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवम साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के फोटो फ्रेम पर माल्यार्पण एवम् पुष्प वर्षा कर बाबा साहेब के जय उदघोष के साथ किया।
मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ने नवनिर्मित धर्मशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया ।
मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है बिना शिक्षा के समाज पिछड़ जाता है। समाज के सभी लोग ,युवा एवं युवतियां शिक्षा के प्रति जागरूक हो एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करें।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार रेगर ने कहा कि समाज के युवाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक और राजनीतिक रूप से महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी समाज का चहुमुखी विकास सम्भव है !
आयोजन समिति अध्यक्ष रणजीत निंदरिया ने बताया कि कार्यक्रम मे एक सो ग्यारह प्रतिभावान विद्यार्थियों एवम उल्लेखनीय कार्यो सहित राजकीय सेवाओ मे चयनित हुई समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया !
प्रदेश कांग्रेस समिति सचिव लीलावती वर्मा ने समाज के लोगो को शिक्षा सहित राजनीतिक भागीदारी महिला शिक्षा के साथ साथ संगठित रहने का आहवान किया !
कार्यक्रम में भीलवाड़ा महासभा जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल, पत्रकार महावीर कांसोटिया,केकड़ी महिला जिलाध्यक्ष विद्या देवी, अंबेडकर सोसायटी भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहपुरा ब्रह्मप्रकाश बांगरोलिया, गंगा मंदिर पुष्कर राष्ट्रीय संगठन मंत्री डालचंद बदलोटिया, देवली अध्यक्ष यादव राय, समिति कोषाध्यक्ष रामेश्वर जाडोतिया,काछोला महासभा अध्यक्ष राजमल जाडोतिया, मांडलगढ़ अध्यक्ष लादूलाल मुंडेटिया, रामलाल ओलेडिया ,किशन लाल, लादूराम, रामरतन, बंशीलाल,श उदेनिया सहित विभिन्न ब्रांचों के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य महासभा पदाधिकारियों कर्मचारी अधिकारियों समाज के वरिष्ठ जनों सैकड़ो युवाओं महिलाओं ने सम्मान समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रभु लाल बादल ने किया !