”महादीपदान महोत्सव” का किया गया आयोजन बड़ी संख्या श्रदालु हुये शामिल सुन्दरकाण्ड के साथ हुआ समापन।
टीकमगढ़ :मोक्षदा एकादशी के दिन “वैदिक सनातन परिवार” टीकमगढ़ के द्वारा कुण्डेश्वर महादेव मंदिर के किनारे कल-कल ध्वनि करती हुई माँ जमब्रराड़ (जमड़ार) जामनी नदी के घाट पर स्थित ‘ऊषा कुंड (बड़ा कुंड)’ पर महाआरती और दीपों को प्रज्ज्वलित करके नदी में प्रवाहित करने का कार्य पूरी विधि विधान से धर्म संतों की उपस्थिति में किया गया तथा सुमधुर संगीत के साथ भजनों का रसपान किया गया कार्यक्रम के संयोजक संजीव बिरथारे नें बताया क़ी कार्यक्रम में पधारे श्रदालुओं को महाप्रसाद का वितरण भी हुआ। जिसमें समिति के सदस्यों के साथ, शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मातृशक्ति व विशाल संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट