दवा देवी फाउंडेशन के शुभारंभ के साथ दाता देवी, दाना देवी एवं दृष्टि देवी फाउंडेशन का भी बीजारोपण
स्वामी गोपालानंद सरस्वती
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 249 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि हमारे देश में गोमाता का स्थान तो देवताओं से भी श्रेष्ठ माना गया हैं !!
“गावः पवित्रा मंगल्या देवानाम् अपि देवता:।।”
हम सभी सनातनी गोमाता की सेवा करके गौरव का अनुभव करते हैं! गो सेवा का ही एक अंग है गो माता की चिकित्सा!!! परंतु
हमारे देश में मनुष्य का इलाज तो सहजता से हो जाता है, मनुष्य बोल कर अपनी पीड़ा बता सकता है, और शासकीय स्तर पर भी मनुष्यों के लिए निःशुल्क अथवा कम मूल्य में भी दवाई अथवा उपचार प्राप्त होता है परंतु जब किसी गो माता को पीडा होती है , सडक पर गो माता की दुर्घटना होती है ,तब गो माता बोल नहीं सकती ,वह गोमाता मौन रहकर के ही दुख लीला प्रकट करती है, ,गोमाता जी मौन है…वो अपनी व्यथा शब्दों से नहीं बता सकती, गोमाता को समय पर उपचार नहीं मिलने की स्थिति में गोमाता गोलोंक पधार जाती है !
हम सभी सनातनी होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है हम गो माता की महिमा को समझ करके गो माता ने हमें जो सेवा का अवसर दिया है उसका लाभ प्राप्त करें, उसी के तहत पूज्य गुरुदेव दाता भगवान स्वामी रामज्ञान जी तीर्थ श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गोऋषि पूज्य स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के शुभ आशीर्वाद एवं पूज्य ग्वाल संत गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में व गो सेवक साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती जी के नेतृत्व में दवा देवी फाउंडेशन का शुभारंभ विश्व के सबसे बड़े कामधेनु गो अभयारण्य ,सालरिया में छह सहस्त्र गौमाताओं के सानिध्य में चल रहे एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महा महोत्सव के मंच से दवा देवी फाउंडेशन नाम की संस्था का शुभारंभ का शुभारंभ
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान उत्तरप्रदेश के निष्काम गौ चिकित्सालय टोडा रायसिंह, टोंक,आजाद हिन्द गौशाला, छाण, टोंक, दाता स्वामी राम गौ चिकित्सालय, करांटी, श्रीमती भानुबेन बाबूलाल शाह गौशाला, अमलनेर, जलगांव, महाराष्ट्र,खाद्य व्यापार संघ, जैसलमेर,वागड़ बने वृंदावन, बांसवाड़ा, श्री नरसिंह बीड़ गौशाला, ब्यावरा ,धेनु गोपाल गौशाला, सियाना, राजसमंद,गौ सेवा समिति, नलखेडा, आगर- मालवा, पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला, आगरीया, दाता स्वामी राम गौ चिकित्सालय, गोवर्धन गोपाल गौशाला, तलवाडा, बांसवाड़ा,आस्था गौ कृपा धाम, शेरी, जलगांव, महाराष्ट्र, नमामी गौ सेवा समिति, नाव घाट खेड़ी, बडवाह, खंडवा, मध्यप्रदेश,श्री सोमनाथ गौशाला, सरदार नगर ,भीलवाड़ा,राजस्थान मुसालिया गोधाम चिकित्सालय,सोजत रोड , पाली, राजस्थान, गोसेवा हेल्पलाइन,बरेली गौ सेवा, ग्रुप, उत्तरप्रदेश, अटल गौ सेवा संस्थान, शहडोल, मध्य प्रदेश आदि चिकित्सालय को भगवान मीरा माधव , कल्पगुरु दत्तात्रेय भगवान एवं करणी मैया के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ निःशुल्क दवा के कीट देकर शुभारंभ हुआ ।
पूज्य महाराज जी ने बताया कि दवा देवी फाउंडेशन के बीजारोपण के साथ साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती जी के नेतृत्व में दाता देवी फाउंडेशन जो निराश्रित गोवंश के आवास निर्माण , साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती के नेतृत्व में दाना देवी फाउंडेशन जो बीमार गोवंश के चारे दाने की व्यवस्था एवं साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती के नेतृत्व में दृष्टि देवी फाउंडेशन जो कमजोर गो चिकित्सालयों ने cctv कैमरा एवं उनकी अन्य आधारभूत व्यवस्था करेगा उक्त तीनों फाउंडेशन की भी आज बीजारोपण किया जो शीघ्र ही प्रस्फुटित होकर गोमाता के हित में कार्य करेगा।
दवा देवी फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर गोपाल सैनी, नेमीचंद फ़गोटिया,रामनारायण सैनी सीकर,सत्यनारायण चांडक सूरत,मनोज गोयल जयपुर, लटूर सिंह गुर्जर सवाई माधोपुर,जय कुमार त्रिवेदी तलवाड़ा, कांतिलाल व्यास बांसवाड़ा, जयंत बांसवाड़ा,पवन बॉबी ब्यावरा,गुमान सिंह ,नारायण सिंह,कृपाल सिंह ढाकनी,श्रीराम प्रचार समिति जयपुर से श्रीमती अनिता जी शर्मा,सुरेन्द्र कुमार शर्मा,वासुदेव शर्मा,शंभूदयाल शर्मा जयपुर,विनीत पोरवाल झालावाड़, द्वारकादास लड्डा, प्रदीप बजाज सुसनेर,नारायण सिंह पटपड़ा,कालू सिंह लोधाखेड़ी एवं लाल सिंह, कालू सिंह,नाथू सिंह सालरिया आदि अतिथि उपस्थित रहें
विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में आगामी 15 दिसंबर को कल्पगुरु दत्तात्रेय भगवान का प्रकट उत्सव रहेगा
गो कृपा कथा के 249 वें दिवस पर अतिथि उपस्थित रहें
249 वे दिवस पर चुनरीयात्रा हरियाणा एवं राजस्थान से
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 249 वें दिवस पर चुनरी यात्रा हरियाणा के हिसार जिले के लाढवी ग्राम से एकलव्य गोपाल जी महाराज के पिताश्री श्री राम मूर्ति जी कंसुलिया की और से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला देवी
पुत्र निशांत जी एवं पुत्री प्रियंका व राजस्थान के झालावाड़ जिले की सुनेल तहसील के डाबला खींची ग्राम से ठाकुर सा कालू सिंह सोनगरा, रोडू लाल दांगी, बाबू लाल पाटीदार, रामबाबू चौधरी, सुरेश वैरागी,विकास जैन,सुरेश दांगी,उमेश दांगी, दुर्गेश प्रजापत,किशोर वर्मा एवं विष्णु व रामनारायण दांगी के साथ सेंकड़ों मातृ शक्ति,युवा अपने ग्राम की और से अपने परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।