सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* मोदी ने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया, अक्षय वट की परिक्रमा की; फोटो खिंचवाई; क्रूज से संगम पहुंचे
*2* संगम पर PM मोदी ने की पूजा, नौकायन का भी उठाया लुत्फ, जनता को करेंगे संबोधित
*3* राज्यसभा सभापति धनखड़ और नेता विपक्ष खड़गे में बहस, धनखड़ बोले- मैंने बहुत बर्दाश्त किया, खड़गे ने कहा- आप सम्मान नहीं करते, मैं क्यों करूं
*4* ‘आप किसान के बेटे तो मैं मजदूर का…’, राज्यसभा में धनखड़ और खरगे में हुई तीखी बहस; मचा हंगामा
*5* ‘संविधान को एक पार्टी की देन के रूप में हाइजैक किया गया’, बहस के दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया हमला
*6* अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव का किस्सा सुना राहुल गांधी पर गहरा तंज कस गए राजनाथ सिंह
*7* राजनाथ सिंह ने कहा कि 1995 में अटल बिहारी वाजपेई जेनेवा गए थे, उन्होंने तत्कालीन सरकार के कदमों की तारीफ की थी,और भारत का पक्ष रखा था,आज तो ऐसी स्थिति है कि विपक्ष के नेता विदेश जाकर भारत के ही खिलाफ बोलते हैं
*8* संविधान जेब में रखकर घूमते हैं क्योंकि यही सीखा है, राजनाथ सिंह का विपक्ष पर हमला
*9* ‘संविधान ही हमारी आवाज, सत्ता को भी झुकना पड़ेगा’, संसद में पहली बार बोलीं प्रियंका गांधी
*10* प्रियंका बोलीं- नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया: आज का राजा भेष बदलता है, लेकिन आलोचना नहीं सुनता, लोगों से नहीं मिलता
*11* ‘इस तरफ दाग-उस तरफ स्वच्छता, इनके पास वॉशिंग मशीन है’, लोकसभा में प्रियंका गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला
*12* प्रियंका ने कहा कि अडानी जी को सारे कोल्ड स्टोरेज आपकी सरकार ने दिए. देश देख रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के लिए 142 करोड़ देश की जनता को नकारा जा रहा है. सारे बिजनेस, सारे संसाधन, सारी दौलत, सारे मौके, एक ही व्यक्ति को सौंपे जा रहे हैं. सरकारी कंपनियां सिर्फ एक व्यक्ति को दी जा रही हैं. जो गरीब है वो और गरीब हो रहा है. जो अमीर है, वो और अमीर हो रहा है
*13* किसान आंदोलन 2.0 के 10 माह पूरे: पुतला फूंक प्रदर्शन आज, 16 को ट्रैक्टर मार्च और 18 को रोकी जाएंगी ट्रेनें
*14* सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से गांधीवादी तरीका अपनाने की सलाह दी है। साथ ही अस्थायी रूप से विरोध प्रदर्शन स्थगित करने और राजमार्गों से हटने को कहा है। इसके अलावा, शीर्ष अदालत ने पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई है। बता दें, डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं।
*15* अदालत ने पंजाब और केंद्र से किसान नेता को तुरंत चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और उन्हें आमरण अनशन तोड़ने के लिए मनाने को कहा। इसके अलावा, सरकार के प्रतिनिधियों से डल्लेवाल से तुरंत मिलने को कहा, लेकिन उनके विरोध को तोड़ने के लिए किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी।
*16* रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी: रूसी भाषा में ई-मेल किया; दिल्ली के 6 स्कूलों को लिखा- 13-14 दिसंबर को धमाके करेंगे
*17* पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन थिएटर में भगदड़ मामले में गिरफ्तार, महिला की हुई थी मौत
*18* शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद निचले स्तर से करीब 2000 हजार अंको की बढ़त, फिलहाल बड़ी तेजी से साथ कर रहा है कारोबार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*==============================*