जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो रमाकांत भारद्वाज
राष्ट्रवादी कांग्रेस के सुप्रीमो ने अपना 83 वा जन्म दिन मनाया
राष्ट्रवादी कांग्रेस के सुप्रीमों एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान राज्य सभा सांसद श्री शरद पवार जी ने अपना 83 वा जन्म दिन हषोंल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवशर पर राजस्थान प्रदेश के सह. संयोजक श्री सुरेद्र कुमार हार्डियावास ने अपने आवास ( ग्राम हरड़ी ) में पार्टी कार्यकत्ताऔ व महिलाओ के साथ आस पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण करवाया गया इसी दौरान हार्डियावास ने सभी कार्यकत्ताऔ को भोजन कराकर दुध भी वितरित किया गया और सभी कार्यकत्ताओ नेभगवान से दीर्घायु की कामना की ।