Advertisement

बीकानेर-क्षेत्र में अमर शहीद कैप्टन चन्द्रचौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन भाग लेने के लिए इन नबंरो पर संपर्क करें। पढ़े पूरी खबर

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर क्रिकेट प्रतियोगिता की आई है। क्षेत्र के गांव बिग्गा बास रामसरा में आगामी 25 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। प्रतियोगिता का उद्धघाटन श्रीमान् कुलदीप मीणा(तहसीलदार,श्रीडूंगरगढ़) एंव श्रीमान् राकेश औला (शाखा प्रबंधक एसबीआई श्रीडूंगरगढ़)के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति अनिल जोशी आडसर(जोशी इंफ्रा) होंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरो पर है। खेल प्रेमियों के लिए एक खास खबर इस क्रिकेट प्रतियोगिता की कॉमेट्रर-सोनू मूगल,शोभाराम जाखड़ करंगे। अमर शहीद कैप्टन चन्द्रचौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता-2024-25 का आयोजन 25 दिसंबर से प्रारंभ होगा। आयोजक मंडल के सदस्य ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 24 दिसंबर तक अपना प्रवेश करवा सकते है। विजेता टीम को 31 हजार रूपए नगदी व उपविजेता को 15 हजार रूपए नगदी राशि के साथ एक-एक आकर्षक ट्राफी भी दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरिज पर शानदार ट्रेक सुट व आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1500 रुपये एंट्री फीस रखी गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ी इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

दिनेश शर्मा-9672244905
ताराचन्द- 8955275629
नानू ज्याणी-7014994838

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!