श्री कालेश्वर मंदिर में हुआ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
सत्यार्थन्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सोयत कला,सुसनेर से
सुसनेर नगर में कंठाल नदी के समीप स्थित श्री कालेश्वर मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । गुरुवार को भगवान कालेश्वर महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया । फिर महाआरती में बाद अन्नकूट महोत्सव प्रारम्भ हुआ । कंठाल नदी के किनारे स्थित श्री कालेश्वर महाराज का मंदिर अति प्राचीन है और क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र हे प्रतिदिन सेकडो भक्तों दर्शन के लिए मंदिर में आते हे । यहां आने से लोगो को सभी तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती साथ ही लोगों ने मंदिर निर्माण हेतु बढ़-चढ़कर दान देने में हिस्सा लिया और मंदिर समिति के द्वारा मंदिर को भव्य रूप देने का सपना साकार करने में योगदान स्वरूप दान बोला गया