सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की आम बैठक रखी गयी और हमारी रजिस्टर बार संघ द्वारा दिनांक 07 दिसम्बर 24 को बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत सचिव ओमप्रकाश मोहरा उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह और मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया और आज बार संघ की एक न्यूज पोर्टल पर गलत न्यूज प्रसारित कर दी गयी कि बार मे मीटिंग के दौरान हंगामा हो सकता हैं ओर कोर्ट व बार संघ की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से और बार के नाम से गलत भ्रामक न्यूज दी गयी जिसका बार संघ खण्डन करता है । बार मे शांतिपूर्ण माहौल है और ऐसी कोई हरकत हुए नही ।य सब बार की गरिमा और बार को बदनाम करने की साजिश है जिसने भी ऐसी न्यूज बनायी हैं उनके खिलाफ बार संघ द्वारा कार्यवाही की जाएगी और आप सभी मीडिया संवाददाता श्रीडूंगरगढ़ से निवेदन हैं कि अधिकृत न्यूज ही प्रसारित करे अन्यथा बार संघ गलत ओर बदनाम करने वाली न्यूज प्रसारित करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आम बैठक में य निर्णय लिया गया। आम बैठक में अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सचिव ओमप्रकाश मोहरा,राजाराम नैण सजंय बोहरा वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष लेखराम चौधरी पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पंवार,पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सोनी पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल झेडू,पूर्व अध्यक्ष साजिद खान,पूर्व अध्यक्ष गोपीराम जानू पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नैण पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द सारस्वत जगदीश बाना,ललित मारू,राजुराम जाखड़ जेपी मीणा,अजय दर्जी,कैलाश व्यास,अश्विन पुरोहित गणेशराम मेघवाल हिरावतान प्रकाश पुरोहित ,ओमप्रकाश बारोटिया नारायण प्रशाद जोशी बृजलाल बारोटिया ,किशन स्वामी ,पंकज पंवार, बृजेश पुरोहित मदन स्वामी सुखदेव व्यास सुशील सुथार,बृजभूषण पारीक,अशोक सारस्वत ,राहुल व्यास आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।


















Leave a Reply