Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* दावा- एक देश-एक चुनाव बिल कैबिनेट से मंजूर, अगले हफ्ते संसद में लाया जाएगा, पास हुआ तो 2029 तक एक साथ देशभर में चुनाव

*2* नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क हादसों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारत का रिकॉर्ड इतना गंदा है कि उन्हें विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाना पड़ता है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आई, बल्कि इसमें वृद्धि हो गई।

*3* केंद्रीय मंत्री ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, उस देश का नाम भारत है। हम इसमें सुधार कर रहे हैं।

*4* हमने कहा मणिपुर, उन्होंने करीना कपूर सोच लिया, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का प्रधानमंत्री पर तंज; कल कपूर फैमिली से मिले थे PM मोदी

*5* ‘देश बिकने नहीं देंगे’, अदाणी मुद्दे पर संसद के अंदर तख्तियां लेकर पहुंचे विपक्षी नेता,मोदी-अदाणी के बीच मिलीभगत के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की।

*6* राहुल हाथरस रेप पीड़ित के परिवार से मिले, 45 मिनट बातचीत की; पिता ने चिट्ठी लिखी थी-4 साल से कैद में, सरकार ने कुछ नहीं किया

*7* अविश्वास प्रस्ताव पर नड्डा बोले-ये चेयरमैन को चीयरलीडर कहते हैं, उनकी मिमिक्री करते हैं, कांग्रेस बताती क्यों नहीं सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है

*8* दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर; फायरिंग अभी भी जारी

*9* मोदी-शाह से मिले फडणवीस, महाराष्ट्र कैबिनेट का फॉर्मूला तय, पवार बोले- 14 को शपथ लेंगे मंत्री; 5 दिसंबर को CM-डिप्टी सीएम ने शपथ ली थी

*10* दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देगी, महिला सम्मान योजना आज से ही लागू; केजरीवाल का ऐलान- चुनाव बाद ₹2100 देंगे

*11* राजस्थान के 5 जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे, चूरू-सीकर में बर्तनों में जमा पानी; MP के 11 जिलों में शीतलहर, हिमाचल में बर्फबारी

*12* भारत चालू वित्तीय वर्ष में 6.5 से 7% की वृद्धि दर हासिल करने की राह पर, मुख्य आर्थिक सलाहकार का दावा

*13* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, निफ्टी 24550 के निचे
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!