सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ के जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय, स्टेशन रोड पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सोलर कंपनियों के अधिकारियों के साथ जोधपुर डिस्कॉम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता सुमन मीणा और एआरओ ओमनाथ ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। सोलर कंपनियों की टेक्निकल टीम के सदस्य पार्थ और स्थानीय प्रतिनिधि केके जांगिड़ ने भी उपभोक्ताओं को सोलर प्लेट्स की तकनीकी जानकारी और योजना के लाभ बताए। कैंप के दौरान लोगों को बताया गया कि इस योजना के तहत सोलर प्लेट लगाने से बिजली बिल में बचत के साथ साथ स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी। बड़ी संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं ने योजना को समझा और इसे अपनाने में रुचि दिखाई। इस जागरूकता कैंप का उद्देश्य लोगों को योजना के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है।