अतिक्रमण के कारण अतिव्यस्त बाजार में जाम के झाम में फंसे रहे लोग
कब चलेगा अतिक्रमण पर अभियान
गंगोह: आये दिन अतिव्यस्त बाजारों में अतिक्रमण के कारण जाम के झाम में फंस रहे लोग।मगर प्रशासन इसको लेकर गंभीर नही है। न ही सड़को पर पसरा अतिक्रमण नगरपालिका हटवा पा रही हैं।
गंगोह के शिव चौक के आसपास के बाजार अति व्यस्त बाजार कहलाते हैं।जहां पर कुछ दुकानदारों ने दुकानों की तरह ही सड़कों पर सामान रखा हुआ है। जिससे सड़क सिकुड़ कर छोटी हो गई है। राहगीरों व स्कूली बच्चों को जाम के झाम से परेशानी होती है। मगर दुकानदार सड़क पर सामान रखने से बाज नहीं आ रहे हैं।
वही लोग एक दूसरे से आगे निकलने को झगड़ते रहते है।जो कभी भी प्रशासन के लिए सरदर्द बन सकता है।पहले भी कई बार झगड़े हुए हैं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि जाम लगने से ग्राहक भी अब कम आने लगे हैं।घास मंडी,पैठ बाजार में भी जाम लगना आम बात है।लोगो ने नकुड़ एसडीएम संगीता राघव से सड़कों से सामान हटवाने की मांग की है।
मोहसीन पत्रकार सहारनपुर