संवाददाता राहुल वर्मा
स्थान झांसी
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना
झाँसी प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक स्कीम की है, जिसके तहत मरीज अपने बिजली के बिल का आसानी से कर सकेंगे. लाखों के बकाया बिजली के बिल को किस्तों में चुकाने की व्यवस्था भी की गई है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है, जो 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी.इस योजना के तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है, जिसमें पंजीकरण करने वाले घरेलू, वाणिज्य, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी को भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत उपभोक्ता दिए गए समय में रजिस्ट्रेशन करते हुए छूट का लाभ ले सकते हैं. पहला चरण जो कि 15 दिसंबर से शुरू होना है, इसमें करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज पर 100% की छूट मिल सकेगी. वहीं दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाली उपभोक्ताओं को 75% वहीं तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को 50% तक की छूट मिलेगी.