केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड गीडा में हुआ मॉक ड्रिल
संवाददाता इरफान खान
उत्तरप्रदेश – केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन अमित कुमार पांडेय के अनुरोध पर गीडा की फायर टीम ने निर्माणधीन इथेनॉल प्लांट में मॉक ड्रिल किया। जिसमें तय वक्त पर दो बजकर चालीस मिनट जैसे ही सायरन बजाया गया सभी के संयुक्त तत्वाधान में चौकस टीम ने मोर्चा संभाल लिया फिर पूरी ड्रिल बेहद शानदार प्रस्तुति के साथ खतरों से निपटने का तरीका और सावधानियों पर ध्यान देते हुए एक एक बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर फायर ड्रिल को सम्पन्न किया। फायर ऑफिस से भगवान सिंह,उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव,अभिषेक तिवारी,आदित्य विश्वकर्मा के साथ केयान के प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार ,कैलाश श्रीवास्तव,आशीष राय ,विनोद तिवारी,अजीत कुमार सहित समस्त सुरक्षाकर्मियों ने खतरों से निपटने की बारीकियों को गहराई से समझते हुए पूरी ड्रिल को समझा। बताते चलें कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट लगने से जहां प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं किसानों के लिए एक स्वर्णिम युग की शुरुआत होगी।