श्रद्धांजली प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीप्रथममांगीलाल जी आगेवा
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
प्रबन्ध एवं विकास समिति बावन पट्टी सरगरा समाज का पवित्र धार्मिक स्थल भगवान श्री वामन एवं राजा बलि का मन्दिर पिचियाक तहसील बिलाङा ज़िला जोधपुर,,
स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी आगेवा ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में समाज में फैली कुरु प्रथा बारहवें के दिन मृत्युभोज में बनने वाले मीठे पकवानों पर प्रतिबंध लगा अपनी काया ने भाड़ो देवे ख़ातिर उस दिन साधारण खाना दाल बाटी भोजन बनाने का फ़ैसला लिया गया था,,जो आज भी समाज में प्रचलन में है सरगरा समाज में सामूहिक विवाह की प्रथम नींव दिनांक 30 अप्रैल 2006 को जैतारण की पवित्र धन्य धरा पर आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह के संरक्षक सरगरा समाज सामूहिक विवाह समिति एवं श्री समस्त जैतारण पट्टी मुख्यालय जैतारण अवधि 28 नवम्बर 2002 को अखिल भारतीय सरगरा समाज की गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजिस्ट्रेशन नम्बर 47995/2004 अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा नई दिल्ली समस्त जैतारण पट्टी द्वारा जैतारण पट्टी के 9 गौरव पंच परमेश्वर के नाम जिसमें स्वर्गीय मांगीलाल जी पुत्र श्री मंगलाराम जी भैवा आगेवा के नाम से भाकरवास पेट्रोल पम्प के पास एक बीघा भूमि की ख़रीद की गई थी,,
वर्तमान में नव गठित अखिल भारतीय सरगरा महासभा की नई कार्यकारिणी के संरक्षक के पद पर आसीन थे,,
स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी आगेवा द्वारा सगाई सम्बन्ध के समय दादी जी की गोत्र तोड़ केवल माता -पिता की ही दो गोत्र रखने के दिए गए सुझाव पर समाज बन्धुओ द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर अब सगाई सम्बन्ध शादी ब्याह में केवल दो गोत्र का ही वर्तमान में प्रचलन में है,,स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी आगेवा आप योग्य,निडर,साहसिक,सरल स्वभाव,सादगी के प्रतिक जिन पर सरस्वती का वृहद् हस्त था समाज सेवा में प्रत्येक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में समय देकर एक अनुकरणीय एवं प्रंसशनीय कार्य कर नई दिशा की अनूठी मिसाल कायम की है ।=जो समाज में सदा जलती रहेगी जिसके लिए आप प्रसंशा व धन्यवाद एवं साधुवाद के पात्र हैं ।
धन्य हैं वो माँ जिनकी कोख से जन्म लेकर समाज में एक अनूठी पहचान बनाई सरगरा समाज के ऐसे प्रेरणा स्त्रोत सरल स्वभाव के महान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री मान मांगीलाल जी पुत्र श्री मंगलाराम जी गोत्र भैवा निवासी आगेवा ज़िला ब्यावर का आकस्मिक निधन हो जाने पर हम सभ परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हे प्रभु ! स्वर्गवासी आत्मा को शांति प्रदान करावे ओर सरगरा समाज एवं इस भैवा परिवार में हुई अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करावे ऊँ शांति शांति
अध्यक्ष दिनेश सरगरा एवं समस्त सम्पूर्ण क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना जिला पाली राजस्थान