सत्यार्थ न्यूज सहारनपुर
देवबंद में झूला टूट जाने से पेंट कर रहे युवक की दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम
देवबंद ।घर में पेंट कर रहे युवक के झूले की रस्सी टूट जाने के कारण नीचे गिरने से मौत हो गई ।अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया सभी का रो-रो कर बुरा हाल था
गांव फुलास अकबरपुर में हुई दुर्घटना
गांव फुलास अकबरपुर निवासी सद्दाम पुत्र कामिल (24 वर्ष) रंग रोगन का काम करता था ।
वह सोमवार को अपने ही परिवार के एक घर में झूले पर लटक कर मकान की ऊपरी मंजिल पर पेंट कर रहा था। बताया जाता है कि अचानक झूले की रस्सी टूट गई और सद्दाम सिर के बल जमीन पर आ गिरा। जिससे उसके सिर और छाती में गंभीर चोटें आई। बताया जाता है कि सद्दाम को उसके परिजन मुजफ्फरनगर उपचार के लिए भी लेकर गए लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सद्दाम की अभी शादी भी नहीं हुई थी अचानक हुई युवा मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव में भी शोक का माहौल है।
मोहसीन पत्रकार सहारनपुर