रिपोर्ट अर्पित कुमार त्रिवेदी
बिजली पंचायत में गूंजी समस्याओं की आवाज साथ ही बकाया बिलों की छूट का लाभ लेने की की गई अपील जनप्रतिनिधियों को किया गया माल्यार्पण कर सम्मानित
हरगांव सीतापुर— सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र हरगांव में शासन की मंशानुरूप विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने आम जनता के बकाया विद्युत विल को सहूलियत से जमा कराने के उद्देश्य से शासन से जारी स्कीम से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से विद्युत उपकेंद्र हरगांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।विद्युत अथिकारियों ने पंचायत में आए हुए जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव क्षेत्र के विद्युत वितरण उपकेंद्र हरगांव के कार्यालय पर शासन की तरफ से जनता के बकाया बिजली के बिलों को सुचारु रूप से जमा कराने के लिए निकाली गई तीन चरणों की स्कीम से अवगत कराने के लिए 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र हरगांव के परिसर में एक बिजली विभाग की महापंचायत का आयोजन सोमवार को दिन के 12बजे किया गया।जिसमे एक्सीचियन विद्युत संजीव मिश्र सहित बिसवां डिवीजन के उपकेंद्रों के अवर अभियंतागणों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।पंचायत की अध्यक्षता विधानसभा हरगांव प्रभारी राहुल जायसवाल ने की।विजली अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए उपकेंद्र अधिकारी हरगांव विनीत वर्मा ने कहा कि उपकेंद्र से वितरित बिजली का क्षेत्र में लाखों रुपया बकाया है। उस बकाया धनराशि को सहूलियत पूर्वक जमा कराने के लिए शासन से एक स्कीम जारी की गई है।जिसके अनुसार बकाए की एकमुश्त धनराशि जमा करने पर सरचार्ज में प्रथम चरण में 100%की छूट दी जा रही है।जिसकी अवधि 15/12/24से लेकर 31/12/24तक है।दूसरे चरण मे सरचार्ज में छूट 70%है।जिसका अवधि 01/01/25 से 15/01/25 तक है।इसी प्रकार तृतीय चरण में सरचार्ज में 60%की छूट है।जिसकी अवधि 15/01/25 से 31/01/25 तक है।आप सभी लोगों से अपील की जाती है कि प्रथम चरण में अपना बकाया जमा कर अधिक से अधिक लाभ उठाऐं। अधिशाषी अभियंता संजीव मिश्र ने कहा विभाग हर समय आप लोगों की सेवा वें सहायता हेतु तत्पर है।उपकेंद्र अधिकारी विनीत वर्मा सहित समस्त अवर अभियंताओं ने जन प्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सभी जिलामंत्री भाजपा सुनील मिश्र बब्बू,क्षेत्रीय प्रधानगण, नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खान, सभासद शोएब खान, मंसूर अली,मो.सलीम,मो.अनीस,मोइन अली,ऋषभ गुप्ता,जगन्नाथ प्रसाद ,दानिस नकवी , परवेज,आदि भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व उपभोक्तागण मौजूद रहे।