हाईवे में ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक सहित छात्रा घायल
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर के बस स्टैंड में ट्रक की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। इसकी चपेट में आकर स्कूल जा रही छात्रा घायल हो गई। जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। हादसे से कुछ देर तक भीड़भाड़ वाले इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव निवासी 30 वर्षीय ऑटो चालक सुनील प्रजापति अपने गांव से सवारियां लेकर सुमेरपुर आया था। बस स्टैंड में सवारियां उतारकर सुनील ऑटो को मोड़कर किनारे खड़ा कर रहा था, तभी उसे हमीरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और सुनील ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसका बायां पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि ऑटो की चपेट में आकर स्कूल जा रही कस्बे के वार्ड नंबर 16 विवेकानंद निवासी 13 वर्षीय अक्षरा धुरिया उर्फ क्रांति पुत्री अशोक धुरिया घायल हो गई। जिसे राहगीरों की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया। अक्षरा श्री गायत्री बालिका विद्या मंदिर की कक्षा सात की छात्रा है। हादसे की खबर मिलते ही विद्यालय का स्टाफ अस्पताल पहुंच गया