गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
,अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और एसडीएम ने मारा छापा,
,नदी किनारे धड़क रही थी भट्ठियां, 6 कुंतल लहन नष्ट कराया,।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
कादीपुर के तराई क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही है। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी एक्टिव मोड में आ गए। उन्होंने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। इसमें 80 लीटर अवैध शराब व 6 कुंतल लहन बरामद कर नष्ट कराया गया।
सोमवार को उप जिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द के जंगलिया में दबिश की कार्यवाही की। उन्होंने एट भत्तों की सघन जांच की साथ ही साथ कादीपुर खुर्द के जंगल क्षेत्र में लगभग 80 लीटर में शराब तथा 6 कुंतल लहन बरामद कर नष्ट कराया।
“आबकारी और पुलिस की
संयुक्त टीम ने मारा छापा”
यहां आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम के छापा मारने की कार्यवाही सुनते ही अवैध शराब के कारोबारी मौके से भाग निकले। नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की भट्ठियां बनाई गई थी। जिसे छापेमारी करने वाली टीम ने नष्ट कर दिया है। बरामद शराब को सील किया गया है। छापेमारी में आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह, सिपाही विकास सिंह, सूबेदार यादव, विजय बहादुर सरोज व वाहन चालक कलीम अंसारी शामिल रहे